Advertisement

test

ब्रूस ली से जुडे़ कुछ अन्य रोचक तथ्य

ब्रूस ली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य



नमस्कार दोस्तो,
मेरा नाम राज और मैं आपका आज के  ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूं। आज हम बात करने वाले
कुंग फू की दुनिया के महान इंसान की जिसका नाम है महान ब्रूस ली। और उनसे जुडे़ कुछ रोचक तथयों के बारे में। चलिए शुरू करते है।


1. ब्रूस ली ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार एक लड़ाई हारी थी।

2. जब ब्रूस ली पैदा हुए थे तब वो बहुत कमजोर थे इसी कारण उनकी मां भी उनके लिए परेशान रहती थीं।

3. ब्रूस ली के पिता एक हास्य कलाकार थे और वो चीनी ओपेरा में नाटक में काम करते थे।

4.  ब्रूस ली ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 6 महीने के बच्चे के रूप में की थी। और उस फिल्म का नाम था "THE GOLDEN GATE".

5. ब्रूस ली ने अपने करियर में  "THUNDERSTROM" नामक फिल्म में एक सीधे साधे इंसान की भूमिका निभाई थी। जो उनकी सब फिल्मों में से अलग थी।

6. बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रूस ली  ने एक अंग्रेजी  नाटक  में भी काम किया है जिसका नाम है "THE GREEN HORNET"

7. ब्रूस ली ने अपने करियर में  एक रेसटोरेंट में काम किया है उस  का नाम है " मेइरी चाउ" ।


8. ब्रूस ली अपने स्कूल में बदमाश बच्चो में गिने जाते थे। जो बिना किसी बात के बच्चो को पीट देते थे।


आशा करता हूं दोस्तो आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी । अगर आप को पसंद आई तो लाइक करना इस पोस्ट को। अगर आप इंग्लिश में पोस्ट चाहते हो तो कमेंट करे ।

ब्रूस ली से जुडे़ कुछ अन्य रोचक तथ्य ब्रूस ली से जुडे़ कुछ अन्य रोचक तथ्य Reviewed by RAJ KHAN on March 27, 2020 Rating: 5

9 comments:

If you have any queries and doubt about Facts. So, let me know.

Previous

Powered by Blogger.